गायो को खिला रहे है हरि घास
आगर मालवा-लॉक डाउन के इस इस समय मे बेजुबान पशुओ के सेवा कार्य मे भी नागरिक जुटे हुवे है।
नगर में घूमने वाली गायो,स्वान व बंदरो को भोजन उपलब्ध करवाने के लिए कई समजसेवी संस्थान काम कर रहे है।वही नागरिक भी अपने स्तर से पशु पक्षियों के लिए हर संभव प्रयास करने में जुटे हुवे है।पुराने बस स्टेंड निवासी राजेश कुंछल फंटू भैया अपने खेत से कार में प्रतिदिन हरि घास आगर लाकर गायो को खिला रहे है।