दुकानों के लिए जो समय निर्धारित है, उसी में खोली जाए: जिले की सीमाओं पर सख्ती बरतें,अनुमति चैक कर ही वाहनों को प्रवेश दिया जाए
आगर मालवा - कलेक्टर संजय कुमार ने निर्देश दिए कि 15 मई से जिले में सम-विषम दिवस में जिन दुकानों के समय निर्धारित कर खोलने की अनुमति प्रदान की गई, वे निर्धारित दिन व समय पर खुलें तथा बंद हों। बिना अनुमति के दुकानें खुली पाई जाने पर बंद करवाई जाए। जिले की सीमाओं की चेकपोस्ट पर तैनात कर्मचारी सख्त रवैया रखें, बिना अनुमति प्राप्त वाहनों का प्रवेश जिले में न होने दिया जाए। वाहनों अनुमति चैक करने के बाद ही उन्हे प्रवेश दिया जाए। माल परिवहन वाहनों को न रोकें। कलेक्टर ने आज पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक ले रहे थे। बैठक में नवागत पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार भी मौजूद थे।
कलेक्टर ने आगे कहा कि जिले में इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि कोई भी व्यक्ति अनावश्यक रूप से बाहर घूमने न निकले। अति-आवश्यक कार्य होनेे पर ही घर से सीमित समय के लिए बाहर आए। उन्होंने कहा कि रोज सुबह-शाम बैजनाथ रोड, मोतीसागर तालाब के पास जो व्यक्ति घूमने जाते है, उन्हें भी घर में रहने एवं बाहर नहीं निकलने कि सलाह दी जाए। घर से बाहर निकलने के दौरान प्रत्येक व्यक्ति के मुंह पर मास्क अनिवार्य रूप से हो। बिना मास्क के घुमने वालों पर 100 रुपए की सहयोग राशि के रूप में ली जाए। इस दौरान पूर्ण संवेदनशीलता बरती जाएं, व्यक्ति की आर्थिक स्थिति एवं परिस्थिति के मद्देनजर पहली बार उसे समझाईश देकर छोड़ते हुए, आगे से घर से बाहर निकलने के दौरान मुंह ढंकने के लिए मास्क, गमछा, रूमाल आदि का उपयोग करने की हिदायत दें। जिले में फल एवं सब्जी बाहर अन्य जिलों से नहीं आऐ, इस बात का पूरा ध्यान रखा जाए। जिले में गठित सर्विलेंस टीम डोर टू डोर जाकर सर्वे कर रही है। जो व्यक्ति अनुमति लेकर जिले में वापस प्रवेश कर रहे है। उन्हें एसडीएम कार्यालय से वचन पत्र भरवाकर होम कोरन्टाईम करवाया जाए।
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिले में सभी जगह सोशल डिस्टेंस का पालन करवाया जाए। मोटर साईकिल पर दो से अधिक व्यक्ति न बैठें, तीन या अधिक सवारी बैठने पर कार्यवाही की जाए। जिले की सीमा बाॅर्डर की चैकपोस्ट पर अस्थाई टीन चादर के शेड लगाए जाएं। बॉर्डर पर छाया युक्त बरसाती टेंट की व्यवस्था की जाए। कोरोना महामारी में मैदानी स्तर पर कार्यरत शासकीय सेवकों को पूरा सहयोग किया जाए। आरटीओ से जिले में आने वाले चार पहिया वाहनों की जानकारी लेना सुनिश्चित की जाए। बैठक में एडिशनल एसपी कमल मोर्य, एसडीएम महेन्द्र सिंह कवचे, एसडीएम मनीष जैन, एसडीपीओ आगर ज्योति उमठ, यातायात प्रभारी सोनूबड़ गुर्जर एवं जिले के सभी पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।
बेवजह घुमने वालों के प्रति सख्त रवैया रखें - नवागत पुलिस अधीक्षक
बैठक में नवागत पुलिस अधीक्षक श्री सगर ने कहा कि जिले में वायरस की रोकथाम के लिए सभी पुलिस अधिकारी अपने दायित्वों का गंभीरतापूर्वक निर्वहन करते रहें। जिले की सीमाओं की चेकपोस्ट पर आने-जाने वालों की निरंतर चैकिंग जारी रखें। साथ शहरी क्षेत्रों में ग्रामीण क्षेत्रों से बाईक से आने वाले नागरिकों से पुछताछ की जाए, कार्य होने पर ही ग्रामीण क्षेत्र से नागरिक शहरी क्षेत्रों में प्रवेश करें। बेवजह घुमने वालों के प्रति सख्त रवैया रखें। उन्होने कहा कि किराना व्यापारी अपनी दुकानों पर सामग्री के छोटे-छोटे पैकेट तैयार कर रखें, ताकि ग्राहकों को सामग्री देने में आसानी हों तथा समय भी कम लगें। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि किराना, फल, सब्जी दुकानों पर अनावश्यक भीड़ एकत्रित न होने दें, सभी सोशल डिस्टेंस का पालन करवाया जाए। किराना दुकान, सब्जी विक्रेता को भी पूरी सतर्कता एवं सावधानी बरतनें को कहा जाए।