अन्तरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर सीएमएचओ ने दी शुभकामनाएं
आगर-मालवा- अन्तराष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर मंगलवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. विजय कुमार सिंह ने जिला चिकित्सालय में मौजूद नर्स एवं जिले में कार्यरत् सभी नर्साें को शुभकामनाएं दी। सीएमएचओ ने अपने संदेश में कहा कि चिकित्सकीय सेवाओं में नर्स की भूमिका हमेशा ही अहम होती है, परन्तु वर्तमान में कोविड-19 वायरस से निपटने के लिए जो अपनी सेवाएं दे रहीं है, वह एक बहुत ही सराहनीय कार्य है। इसके लिए सभी नर्स बधाई के पात्र है। इस दौरान जिला चिकित्सालय में मौजूद सिविल सर्जन डाॅ. एसके पालीवाल, आरएमओ डाॅ. शशांक सक्सेना सहित उपस्थित चिकित्सकों ने भी अन्तर्राष्ट्रीय नर्स दिवस की बधाई उपस्थित सभी नर्स की दी गई।