अनाधिकृत रूप से दुकान खोलकर समान बेचने वालों के खिलाफ प्रकरण दर्ज

आगर मालवा-शुक्रवार को तहसीलदार आगर के प्रतिवेदन के आधार पर रूद्र जनरल स्टोर के मालिक शिवम पिता मदनलाल शर्मा निवासी छावनी , इंदौर बैटरी के मालिक असलम पिता सलीम खान निवासी छावनी ,हार्डवेयर दुकान के मालिक हकीमुद्दीन पिता ताहिर अली निवासी बोहरा बाखल, सरयू ऑटो पार्ट्स के मालिक मनीष पिता श्रीनिवास अटल निवासी आगर,राजश्री टीवी के मालिक राजू पिता लक्ष्मी चंद कुमार निवासी छावनी, फलोदी ऑटो पार्ट्स के मालिक अनिल गुप्ता ,सेल्फ मोटर पार्ट्स के मालिक सुशील पिता पारस चंद शालेचा निवासी बस स्टैंड  तथा बाहरी फलों का ठेले से वितरण करने पर इस्लाम का पिता चांद का निवासी तीतर कॉलोनी, फिरोज पिता कुर्बान  निवासी रावण बलड़ी एवं टाटा एस गाड़ी चार पहिया से केले का विक्रय करने पर आरोपी समीर खान पिता शहजाद खान निवासी ताल जिला रतलाम के विरुद्ध धारा 188 भादवी के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किए गए है।


Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

त्रेतायुग के राम-रावण युद्ध का स्मरण कराएगा कालवा बालाजी  मंदिर

सिद्धार्थ कॉन्वेंट हाई स्कूल में मकर सक्रांति पर्व मनाया