अलग-अलग ग्रामो व वार्डो में 70 परिवारों को वितरित की खाद्य सामग्री
आगर मालवा-समाजसेवी सुरेश बेरागी द्वारा गत दिवस 70 परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित की गई। ग्राम पंचायत झलारा के ग्राम नदी का डेरा मे 30 परिवार,ग्राम पंचायत सुमराखेड़ी, ग्राम बंजारा टापरा मे 25 परिवार को सामग्री वितरित की गई।इसके अलावा प्रवासी मजदूर जो को बेंगलोर से कोटा सायकिल से अपनी पत्नी व बच्चे के साथ जा रहा था को उज्जैन रोड स्थित विनायक होटल पर सामाग्री व 500 रुपये दान दिए गए। आगर बस स्टैंड पर पानी की टंकी के नीचे झुग्गी झोपड़ी में 6 परिवार व आगर वार्ड क्र 3 के आवर रोड पर 8 परिवार को खाद्य सामग्री वितरित की गई।
इस दौरान भाजपा नगर अध्यक्ष अजय जैन मरुबल्डिया, मनोज परमार,महेश टेलर, गौरव जैन योगेश योगी,अंकित सिंह तोमर व लोकेश पालीवाल उपस्थित थे।इसी तरह 5 मई को ग्राम पंचायत कचनारिया में 10 परिवार को आटा सहित राशन सामग्री वितरित की। यहा सुरेश बैरागी के साथ भाजयुमो जिला अध्यक्ष मयंक राजपूत, गौरव जैन, सरपंच शिव सिंह बगड़ावत मौजूद थे।