आगर निवासी सन्दीप महेश्वरी ने बनाई हैंड फ्री सेनेटाइज मशीन
आगर मालवा- कोरोना संक्रमण से आज संपूर्ण विश्व संघर्ष कर रहा है। इस महामारी से बचने के लिए हर कोई अपने-अपने स्तर पर प्रयास कर रहा हैं। ताकि किसी न किसी प्रकार से इस बीमारी से आम नागरिकों को सुरक्षित रखा जा सके।
आम नागरिकों को इस वायरस के संक्रमण से बचाने एवं इसके विस्तार को रोकने के उद्देश्य से जिले के आगर छावनी निवासी संदीप माहेश्वरी ने हैंडफ्री सेनेटाइज मशीन का निर्माण किया।जिसका आज कलेक्ट्रेट भवन में कलेक्टर संजय कुमार के समक्ष मशीन का डेमो प्रस्तुत किया तथा इसके कार्य की प्रणाली बताई गई। कलेक्टर द्वारा मशीन के प्रशंसा की गई एवं कहा की हैंड फ्री मशीन जहां कम संख्या में कर्मचारी कार्यरत है ऐसी कंपनियां फैक्ट्रियों आदि जगह पर उपयोग में लाई जा सकती है। साथ ही मशीन कि अनुमानित लागत भी 3000 रुपए के आस पास होने से आमजन के लिए सुविधाजनक है।