आगर के लिए अच्छी खबर: 10 कोरोना पाॅजीटिव स्वस्थ होकर लौटे: तालियां बजाकर किया स्वागत
आगर- मालवा-जिल के 10 कोरोना पाॅजीटिव मरीज स्वस्थ होकर मंगलवार को घर लौटे। जिनमें से 6 व्यक्ति हाटपुरा निवासी, 3 व्यक्ति नलखेड़ा एवं एक ग्राम पायली सुसनेर का शामिल है।
हाटपुरा निवासी मुल्तानी परिवार के छः सदस्य को घर लौटने पर इस दौरान उपस्थित अधिकारियों द्वारा तालियां बजाकर उनका स्वागत किया गया।अब जिले में बडौद की एक महिला ही पॉजिटिव है।जिसकी भी बाद नेगेटिव रिपोर्ट आ चुकी है।