344 कृषकों से 9329 क्विंटल गेहूूं की खरीदी
आगर-मालवा- मंगलवार को कृषि उपज मंडी आगर में चार ग्राम पंचायतों के किसानों की उपज की नीलामी की गई है। ग्राम पंचायत गुन्दींकला, ठिकरिया, रामपुर भुंडवास एवं खीमाखेड़ी के 344 किसानों से 9329 क्विंटल गेहूं तथा 34 किसानों से चना, धनिया, मसूर, रायड़ा, तारामिरा, सोयाबीन, असालिया आदि 495 क्विंटल की खरीदी मंडी व्यापारियों द्वारा की गई है।