विनीत मेडिकल ने 11 हजार रुपए की राशि राहत कोष में दी
आगर-मालवा- कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए जिले में जारी लाॅकडाउन में जरूरतमंद परिवारों की मदद के लिए खोले गए जिल स्तरीय राहत कोष में विनीत मेडिकल आगर के संचालक द्वारा 11 हजार रुपए की राशि जिला स्तरीय राहत कोष में जमा की गई। संचालक अर्पित जैन द्वारा मंगलवार को कलेक्टर संजय कुमार को राहत राशि का चैक प्रदाय किया गया।