तहसीलदार व नायब तहसीलदार को धार्मिक स्थलों का भ्रमण कर भौतिक सत्यापन करे
आगर-मालवा-कलेक्टर संजय कुमार ने जिले के समस्त तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों को आदेश जारी किए है कि अपने-अपने प्रभार के क्षेत्र के धार्मिक स्थलों का जहां पर सामुदायिक पूजा, अर्चना, प्रार्थना, नमाज आदि सम्पन्न होते है, वहां का सतत भ्रमण कर स्वयं भौतिक सत्यापन करते हुए शासन से प्राप्त दिश-निर्देशो के तहत कार्यवाही कर की गई कार्यवाही का विस्तृृत प्रतिवेदन संबंधित एसडीएम एवं कार्यालय कलेक्टर में उपलब्ध कराना सुनिश्चि करें।