शिक्षक जयनारायण चैधरी ने 5100 रुपए कोष में दिए
आगर-मालवा-शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष जयनारायण चैधरी ने लाॅकडाउन में जरूरतमंदों की मदद के लिए खोले गए राहतकोष में 5100 रुपए की अंशदान के रूप में दी गई है। शिक्षक द्वारा उक्त राशि का चेक शुक्रवार को कलेक्टर संजय कुमार को सौंपा गया।