सेवानिवृृत्त पर कलेक्टर ने स्मृृति चिन्ह भेंट किया:कार्यालयीन स्टाॅफ ने भावभीनी बिदाई
आगर-मालवा- जिले में पदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी आरपी सेन गुरूवार को सेवा निवृृत्त होने पर कलेक्टर संजय कुमार ने उन्हें स्मृृति चिन्ह भेंट कर उनके स्वस्थ्य जीवन एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई। कार्यालयीन स्टाॅफ द्वारा भी जिला शिक्षा अधिकारी को सेवानिवृृत्ति पर उनका ससम्मान सरोफा बांधकर भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर कार्यालयीन अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहें।