सीईओ जिला पंचायत  आगर-शाजापुर के ग्राम सामगीमाना की चेक पोस्ट का निरीक्षण किया

आगर मालवा- शासन निर्देशानुसार जिला आगर-मालवा के ग्रामीण क्षेत्रों के ऐसे स्थान जहां से नागरिक आवागमन कर सकते हैं को सील किया जाना हैं । पश्चात् वहां पर सचिव, पटवारी, रोजगार सहायक, कोटवार, आदि शासकीय कर्मचारियों का दल बनाकर 24 घंटे निगरानी किया जाना हैं। इसी अनुक्रम में गत दिवस सीईओ जिला पंचायत श्रीमती अंजली जोसेफ द्वारा जिला आगर-मालवा की अंतरजिला सीमा आगर-शाजापुर के अंतिम ग्राम सामगीमाना, जनपद पंचायत आगर के चेक पोस्ट का निरीक्षण किया गया।  निरीक्षण में चेक पोस्ट के दल को निर्धारित पंजी संधारित करने प्रत्येक आने-जाने वाहन का रिकार्ड रखने के निर्देश दिये गये। सीईओ जिपं जोसेफ द्वारा इस दौरान आने-जाने वाले नागरिकों से  कहां से आ रहे हैं, कहां जा रहे हैं, क्या उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया हैं, उन्हे किसी प्रकार की कोई स्वास्थ्य संबंधी समस्या तो नही हैं आदि बिन्दुओं पर चर्चा की गई।


 


 


Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

त्रेतायुग के राम-रावण युद्ध का स्मरण कराएगा कालवा बालाजी  मंदिर

सिद्धार्थ कॉन्वेंट हाई स्कूल में मकर सक्रांति पर्व मनाया