सकून भरी खबर:नेगेटिव निकली मृत मुजीब की कोरोना रिपोर्ट
आगर मालवा-आगर नगर के लिए सकून भरी खबर है। 11 अप्रेल को कोरोना संधिग्ध मानकर इंदौर रेफर किए गए हाटपुरा निवासी मृत मुजीब मुल्तानी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।उनकी पुत्री रुबिया मुल्तानी की कोरोना जाँच रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है।रुबिया फिलहाल इंदौर है।जबकि आज अल सुबह ही इंदौर में ईलाज के दौरान मुजीब मुल्तानी का इंतकाल हो गया था।