सांसद ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवानों का बढ़ाया हौसला
आगर-मालवा- सोमवार को देवास-शाजापुर संसदीय क्षेत्र के सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी ने आगर में कोरोना वायरस को लेकर टोटल लाॅकडाउन में अपनी ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवानों का हौंसला अफजाई किया। सांसद ने झंडा चैक, छावनी सहित नगर के अन्य स्थानों पर ड्यूटी दे रहे पुलिस जवानों के पास जाकर उनसे बातचीत कर उनका हौसला बढ़ाया गया। साथ उनके प्रति आभार प्रकट कर धन्यावाद ज्ञापित किया गया।