प्राइवेट डॉक्टर एसोसिएशन ने 25 हजार रुपए राहत कोष में दिए
आगर-मालवा- प्राईवेट डाॅक्टर एसोसिएशन आगर द्वारा 25 हजार रुपये की राशि जिला स्तरिय राहतकोष में प्रदाय की गई है। एसोसिएशन की ओर से अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ठाकुर, डॉ कमल गौर, डॉ वीके सोलंकी, डॉ बीके शर्मा, डॉ एमके पाटीदार, डॉ रुपेश भावसार आदि ने उपस्थित होकर राशि का चेक कलेक्टर संजय कुमार को भेंट किया।