ऑनलाइन प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं लोग: लोकडाउन में आनंद क्लब की अनूठी पहल
आगर मालवा- सम्पूर्ण देश इस समय लोक डाउन का पालन कर रहा है वही विभिन्न माध्यम से लोग घरों में मनोरंजन कर अपना समय बिता रहे हैं । इसी कड़ी में आनंद क्लब एवं यंग व्यू ग्रुप सोशल मीडिया के माध्यम से मनोरंजन का सशक्त माध्यम बन कर आमजन के लिए सहायक बन रहा है।
गौरतलब है कि एक और जहां अंकित जागृति आनंद क्लब जिला आगर के वॉलिंटियर्स जनहित के कार्यों में मैदान में विभिन्न गतिविधियों में जुटे हुए हैं । वही एक ओर सोशल मीडिया के माध्यम से प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। मनोरंजनात्मक गतिविधियों के कारण बच्चे एवं बड़ों को अपनी कला प्रदर्शन के लिए एक मंच देने का कार्य क्लब ने किया है। जहां बच्चे और बड़े अपनी रचनात्मकता एवं कलात्मकता का प्रदर्शन कर रहे हैं।फेसबुक पर यंगव्यूह ग्रुप के नाम से पवन शर्मा के नेतृत्व में संचालित किए जा रहे फेस ऑफ आगर कॉम्पटीशन में आमजन बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं प्रतियोगिता में बच्चे चित्रकला के माध्यम से कोरोना से बचने के संदेश दे रहे हैं वहीं बच्चे अलग-अलग रूप में राधा, कृष्ण ,श्री राम ,एवं डाक्टर, पुलिस की वेशभूषा में सज धज कर अपना फोटो एवं कोरोना से बचने का संदेश देते हुए वीडियो फेसबुक पर पोस्ट कर रहे हैं । जिसे काफी सराहना मिल रही है उक्त प्रतिभागियों के विजेताओं एवं समस्त प्रतिभागियों को लॉक डाउन के बाद पुरस्कृत किया जाएगा प्रतियोगिता में निर्णायक मध्यप्रदेश राज्य आनंद संस्थान जिला आगर संपर्क व्यक्ति स्वाती सक्सेना एवं आनंदक विशाखा शर्मा होगें।
आमजन के उत्साह को देखते हुए प्रतियोगिता को लोकडाउन अवधि तक बढ़ाया गया है । आनंदक्लब का उद्देश्य प्रतियोगिताओं व गतिविधियों के माध्यम से इस अवधि में लोगों को व्यस्त रखना मनोरंजन करना एवं कोरोना से सुरक्षित रहने के लिए जागरूकता लाना व प्रशासन का सहयोग करना है ।