मुल्तानी परिवार के 3 सदस्यों को किया आइसोलेट:इंदौर शिफ्ट करने की तैयारी:6 अप्रेल को इंदौर गए थे माँ का ईलाज करवाने

आगर अलावा- आगर में शनिवार को  कोरोना के संदिग्ध मिले है।मुल्तानी परिवार के मुजीब रहमान, रुबिया, जफर मुल्तानी को  आइसोलेट किया गया है ।तीनो के सेम्पल लिया गया है वही तीनो को इंदौर भेजने की तैयारी की जा रही है।जफर मुल्तानी ने अपने परिवार के 30 लोगो के सकैनिंग कराने की बात जिला अस्पताल में कही है। वे कुछ दिन पहले अपनी माताजी का ईलाज कराने इंदौर गए थे।


Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

त्रेतायुग के राम-रावण युद्ध का स्मरण कराएगा कालवा बालाजी  मंदिर

पेंच अभ्यारण में टाइगर व अन्य जंगली जानवरों को निहार कर रोमांचित हुए आगर के विद्यार्थी