मुल्तानी परिवार के 23 सदस्यों की कोरेन्टाईन अवधि पूरी:अब घर मे 14 मई तक रहेंगे कोरेन्टाईन

आगर-मालवा- हाटपुरा निवासी मुल्तानी परिवार के 23 सदस्यों की गुरूवार को कोरेन्टाईन अवधि पूरी होने पर उनके निवास स्थल पर होम कोरेन्टाईन के लिए भेजा गया है। सभी सदस्यों को 14 मई तक होम कोरेन्टाईन में रहने संबधी वचन पत्र भरवाए गए है। उक्त सदस्यों को नेहरू काॅलेज के पास स्थित छात्रावास में 13 अप्रैल को कोरेन्टाईन किया गया था। 



पर्यवेक्षक आभूषण पाॅल ने बताया कि कोरेन्टाईन अवधि पूरी करने वाले सभी सदस्यों की कोरोना वायरस संबंधी दैनिक निगरानी की जाएगी। सदस्यों में किसी प्रकार के लक्षण एवं स्वास्थ्य खराब होने पर उसकी सूचना सर्विलेंस चिकित्सा अधिकारी अथवा एमएमयू मेडिकल ऑफिसर को देना होगी। होम आइसोलेशन के तय मानकों का उल्लंघन करने पर उनके विरूद्ध मध्य प्रदेश पब्लिक हेल्थ एक्ट 1949,  महामारी रोग अधिनियम 1984 एवं राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 के तहत वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। उक्त कार्यवाही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन में प्रेमलता डाबी के सहयोग से अविनाश राय एवं नीलम किण्डो द्वारा किया गया है।


Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

त्रेतायुग के राम-रावण युद्ध का स्मरण कराएगा कालवा बालाजी  मंदिर

सिद्धार्थ कॉन्वेंट हाई स्कूल में मकर सक्रांति पर्व मनाया