मुख्यमंत्री प्रवासी सहायता योजना के तहत जिले के 24 लोगों को मिली एक-एक हजार रुपये की सहायआगर

 मालवा- मुख्यमंत्री प्रवासी सहायता योजना के तहत अन्य राज्यो में फंसे जिले 24 मजदूरों को 1-1 हजार रुपये की सहायता राशि उनके खाते में जिला प्रशासन द्वारा भेज दी गई है। 
उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर सम्पूर्ण देश में टोटल लॉकडाउन जारी है। ऐसे में राज्यों की सीमा सील होने  जिले से अन्य राज्य में कार्य के लिए जाने वाले मजदूरों को वही रुकना पड़ा है। उन्हें आर्थिक रूप से परेशानी न हो इसके लिए मध्यप्रदेश शासन द्वारा मुख्यमंत्री प्रवासी सहायता योजना के तहत एक-एक हजार के आर्थिक सहायता उनके खातों में ट्रांसफर की जा रही है।  
   कलेक्टर संजय कुमार के निर्देशन में ऐसे मजदूरों की जिले में निवासरत उनके परिवार के सदस्य द्वारा सूचना कन्ट्रोल पर प्रदाय करने तथा मजदूरों के उपलब्ध कराए गए मोबाइल नम्बर एवं लोकेशन के आधार सत्यापन कर उन्हें सहायता राशि प्रदान की जा रही है। जिला प्रशासन की जिले के नागरिकों से अपील है कि जिनके परिजन राज्य से बाहर मजदूरी करने के लिए गए है और लॉकडाउन के कारण अन्य राज्य में ठहरे हुए हैं। उनकी जानकरी व मोबाइल नम्बर जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम पर उपलब्ध कराए, ताकि उनकी अतिशीघ्र  की कार्यवाही पूरी कर राशि उन्हें प्रदाय की जा सकें। मजदूरों की जानकरी जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम के दूरभाष क्रमांक 07362-292100 एवं 292101  पर या सहायक श्रम पदाधिकारी के बी मिश्रा मोबाइल नम्बर 9511218627 पर दें।


Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

त्रेतायुग के राम-रावण युद्ध का स्मरण कराएगा कालवा बालाजी  मंदिर

पेंच अभ्यारण में टाइगर व अन्य जंगली जानवरों को निहार कर रोमांचित हुए आगर के विद्यार्थी