मीडिया को लेकर फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी से पत्रकारों में आक्रोश

नलखेड़ा- कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर जहां पूरा देश चिंतित है। हर कोई इससे बचाव हेतु प्रार्थना व प्रयास कर रहे हैं। ऐसे में देश की मीडिया भी इसके लिए हर संभव प्रयास करते हुए देश की जनता को इससे सजग व सावधानी की बात कह रही है।


मीडिया द्वारा किए जा रहे इस कार्य को लेकर नगर के एक व्यक्ति द्वारा फेसबुक पर आपत्तिजनक व अनर्गल टिप्पणी करते हुए पोस्ट डाली गई इसको लेकर मीडियाकर्मियों में आक्रोश  है। पोस्ट के खिलाफ प्रेस क्लब नलखेड़ा के सदस्यों द्वारा पुलिस थाने जाकर थाना प्रभारी संजय सिंह राजपूत को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में संबंधित के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही किए जाने की मांग की गई।पूरे देश के साथ आगर जिला प्रशासन द्वारा भी जिले में धारा 144 लागू की गई है। जिसमें सोशल मीडिया फेसबुक व व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक तथा अनर्गल टिप्पणी को भी प्रतिबंधित किया गया है ।वही प्रशासन द्वारा इस प्रकार की पोस्ट करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की चेतावनी के बावजूद कुछ लोग इस प्रकार की पोस्ट करने से बाज नहीं आ रहे हैं। देश की मीडिया के बारे में भी फेसबुक पर अनर्गल व आपत्तिजनक पोस्ट डाली जा रही है।
 फेसबुक पर मीडिया को लेकर इस प्रकार की अनर्गल व आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर जिले के मीडिया कर्मियों में आक्रोश व्याप्त है तथा इस प्रकार की पोस्ट करने के विरोध में प्रेस क्लब नलखेड़ा द्वारा गुरुवार को पुलिस थाने पर पहुंचकर एक ज्ञापन भी सौंपा गया।


Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

त्रेतायुग के राम-रावण युद्ध का स्मरण कराएगा कालवा बालाजी  मंदिर

सिद्धार्थ कॉन्वेंट हाई स्कूल में मकर सक्रांति पर्व मनाया