मस्जिद में छुपे 3 लोग निकले कोरोना पॉजिटिव:13 दिन बाद आई रिपार्ट

आगर मालवा-आखिरकार वही हुवा जिसका डर था।आगर जिले में भी कोरोना ने  दस्तक दे दी है।13 दिन बाद आई जांच रिपार्ट से जिला भी कोरोना सूची में शामिल हो गया।अब तक आगर कोरोना से महफूज था।
सनद रहे कि 2 अप्रैल को  नलखेड़ा की मस्जिद में छुपे 1 दर्जन लोगों को पुलिस ने छापा मारकर पकड़ा था।12 में से 3 जमातियों की आई रिपोर्ट देर रात पॉजिटिव आई है। सैय्यद वाहिद उम्र 21, मो एजाज उम्र 21, मो नाज़िम उम्र 35 वर्ष की रिपोर्ट पॉजिटिव है।प्रशासन ने इन सभी लोगों को नलखेड़ा के कन्या छात्रावास में बनाए गए अस्थाई कैंप में क्‍वारंटाइन के लिए रखा था।नलखेड़ा पुलिस द्वारा कोरोना के संक्रमण काल में जानकारी छुपाने और धारा 144 के उल्‍लंघन के साथ-साथ आईपीसी की धारा 188, 269, 217 के तहत एफआईआर दर्ज उसी वक्त कर ली थी।नलखेड़ा में सुरक्षा व्यवस्था बड़ा दी गई है।


Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

त्रेतायुग के राम-रावण युद्ध का स्मरण कराएगा कालवा बालाजी  मंदिर

पेंच अभ्यारण में टाइगर व अन्य जंगली जानवरों को निहार कर रोमांचित हुए आगर के विद्यार्थी