कृषि उपज मंडी कल से शुरू होगी नीलामी:किसी दिन रहेगा आपके गांव का नंबर,इस खबर में जानिए
आगर-मालवा- कलेक्टर संजय कुमार के निर्देशानुसार 20 अप्रैल से कृृषि उपज मंडी आगर में किसानों से गेहूं उपज की नीलामी की जाएगी। नीलामी कार्य प्रातः 11 बजे से होगा। कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर कृृषि उपज मंडी में ग्राम पंचायतों के लिए अलग-अलग तिथि निर्धारित की गई हैं।
ग्राम पंचायत अन्तर्गत आने वाले कृृृषक नियत की गई तिथि में अपनी उपज कृृषि उपज मंडी ला सकेंगें। मंडी प्रांगण में प्रवेश के समय कोरोना वायरस से बचाव हेतु एक ट्रैक्टर वाहन पर दो से अधिक व्यक्ति नहीं आए। प्रत्येक व्यक्ति को मास्क या गमछा से मुंह ढंकना अनिवार्य होगा। मंडी परिसर में सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए सुचारू व्यवस्था बनाए रखने में मंडी प्रशासन का सहयोग करेंगे। कृृषकों को अपने साथ आधार कार्ड एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति साथ अनिवार्य रूप से लाना होगी।
सचिव कृृषि उपज मंडी आगर ने बताया कि 20 अप्रैल को दाबड़िया एवं नरवल पंचायत के कृृषक अपनी गेहूं उपज विक्रय हेतु ला सकेंगे। इसी तरह 21 अप्रैल को आवर, मालीखेड़ी, ढ़ोटी के कृृषक, 23 अप्रैल को अहिरबर्डिया, आमला, बापचा के कृृषक, 24 अप्रैल को सालरी, महुडिया, पांचारूण्डी के कृृषक, 27 अप्रैल को पालड़ा, परसुखेड़ी, सेमली, 28 अप्रैल को बिजनाखेड़ी, चिकली गोयल, कसाई देहरिया, लाडवन के कृृषक, 29 अप्रैल को गाता, झलारा, पालखेड़ी के कृृषक एवं 30 अप्रैल को भादवा, भ्याना व घुरासिया के कृृषक अपनी गेहूं उपज मंडी में नीलामी हेतु ला सकेंगे। 22 अप्रैल को अमावस्या, 25 अप्रैल को चतुर्थ शनिवार बैंक अवकाष, 26 अप्रैल को रविवार के दिन मंडी का अवकाष रहेगा। इन दिनों में नीलामी कार्य पूर्णतः बंद रहेगा।