कृषि उपज मंडी आगर में 136 कृृषकों से 3355 क्विंटल गेहूं की खरीदी
आगर-मालवा-कृृषि उपज मंडी आगर में गुरूवार को आगर जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत भ्याना, भादवा एवं घुरासिया के कृृषकों की गेहूं फसल की नीलामी की गई । इन तीनों ग्राम पंचायतों 136 कृृषकों से 3355 क्विंटल गेहूं मंडी व्यापारियों द्वारा खरीदी गई है। गेहूं उपज की क्वालिटी अनुसार विक्रय भाव 1619 से 2050 प्रति क्विंटल रहा।