कोरोना महामारी की रोकथाम एवं बचाव हेतु समन्वय सुझाव समिति का गठन
आगर-मालवा- नगरीय क्षेत्र आगर में कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम एवं बचाव हेतु मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीएस जाट द्वारा समन्वय सुझाव समिति का गठन किया गया है। गठित समिति के संयोजक स्वयं मुख्य नगर पालिका अधिकारी रहेंगे। समिति में सामाजिक कार्यकर्ता अजय जैन मारूबर्डिया, जगदीश गवली, मनीष सोलंकी, दिनेश परमार को सदस्य बनाया गया है।