खुशियो की दास्ता: उपार्जन केन्द्र पर अपनी फसल विक्रय कर खुश हैं सुजान सिंह
आगर मालवा- कोरोना वायरस महामारी की गंभीर परिस्थितियों के दौरान भी मध्य प्रदेश सरकार ने किसानो के हित में उनकी उपज विक्रय हेतु सभी समुचित व्यवस्था की है। इन बेहतर व्यवस्थाओं के बीच अपनी उपज का विक्रय कर किसान बेहद प्रसन्न है।
आगर जिले के ग्राम रलायती के किसान सुजान सिंह पिता कालू सिंह। वो कहते है कि अब उपज का विक्रय कर में चिंता से मुक्त हो गया हूं अपनी खुशी को जाहिर करते हुए सुजान सिंह ने बताया कि उन्होंने अपनी 54 क्विंटल गेहूं उपज पिपलिया घाटा खरीदी केन्द्र में विक्रय किया। वे बताते हैं कि उन्हें अपनी उपज के विक्रय के लिए एसएमएस के माध्यम से आमंत्रित किया गया और बिना इंतजार किये उनकी उपज का समय पर विक्रय हुआ। कृषक सुजान सिंह बताते हैं कि कोरोना वायरस से बचाव हेतु प्रशासन ने केन्द्र में सभी व्यवस्थाएं की हैं। तौल एवं उपज उठाव के दौरान कर्मियों द्वारा सामाजिक दूरी का पालन किया जा रहा है। साथ ही कृषको के हाथो को संक्रमित होने से बचाने के लिए साबुन एवं सेनेटाइजर उपलब्ध कराया जा रहा है। वे खरीदी केन्द्रो पर कृषको के लिए की गई समुचित व्यवस्थाओं के प्रति जिला प्रशासन एवं माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद ज्ञापित करते हैं।