केयर अस्पताल ने राहत कोष कलेक्टर आगर मालवा में 51 हजार का दिया दान
आगर मालवा-उज्जैन मार्ग स्थित केयर अस्पताल ने जिला स्तरीय राहत कोष में 51 हज़ार का दान दिया है।
कनेक्टेड केयर अस्पताल के डारेक्टर डॉ सुनील पाटीदार व डॉ विशाल बनासिया को इस सहयोग हेतु जिला कलेक्टर संजय सिंह ने प्रमाण पत्र भेट किया।अस्पताल द्वारा नोबल कोरोना वायरस की रोगथाम व बचाव हेतु राहत कोष कलेक्टर आगर मालवा में 51 हजार का दान दिया है।