कलेक्टर ने तनोडिया कृषि उपज मंडी एवं छात्रावास में बाहर से आए मजदूरों की ली जानकारी

आगर मालवा:जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस के चलते संपूर्ण जिले को लॉकडाउन किया गया है।इसमें किसी भी व्यक्ति को घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है ऐसे में कई ऐसे प्रवासी मजदूर जो अन्य राज्यो में कार्यरत थे लॉक डाउन व काम बंद होने से वे अपने घर जाने के लिए निकल रहे हैं।
 आज गुरुवार को जिले के तनोडिया कृषि उपज मंडी एवं छात्रावास मे 105 मजदूरों जिसमें महिला, बच्चे और पुरुष शामिल है। चिकित्सको द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कर किया गया।इस दौरान कलेक्टर  संजय कुमार द्वारा इन मजदूरों की स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्राप्त की गई। साथ ही कलेक्टर द्वारा बच्चो को बिस्किट भी वितरित किए गए। इस दौरान एसडीएम  महेंद्र सिंह कवचे, संदीप जोशी,सरपंच शैलेंद्र ब्राह्राने, सचिव लाखनसिंह सौंलकी व आशा कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

त्रेतायुग के राम-रावण युद्ध का स्मरण कराएगा कालवा बालाजी  मंदिर

सिद्धार्थ कॉन्वेंट हाई स्कूल में मकर सक्रांति पर्व मनाया