कल 10 बजे देश को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री
कल 14 अप्रैल 2020 को प्रातः 10:00 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करेंगे।
शब्द संचार साप्ताहिक समाचार पत्र का प्रकाशन 6 अक्टूबर 2011 को बाबा बैजनाथ की पावन नगरी से शुरू हुवा है। लाल माटी आगर की धरा से यह समाचार पत्र अखबारों के महासमुंद्र में भी संघर्ष करते हुवे सुरज को दीपक की रोशनी दिखाने का दुस्साहस अपने पाठकों के दम पर कर रहा है। पाठको का आशीर्वाद व स्नेह बना रहे। आपके सहयोग से ही आगर जिले का यह दीपक प्रज्वलित होता रहेगा।