जिले में रूके हुए अन्य राज्यों के श्रमिक कन्ट्रोल रूम पर सूचना दें
आगर-मालवा-कलेक्टर संजय कुमार द्वारा अन्य राज्यों के श्रमिक जो आगर जिले है तथा जो लाॅकडाउन के कारण अपने मूल स्थान पर नहीं जा पा रहे है, वे अपनी जानकारी जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम पर दें, ताकि शासन निर्देशानुसार उन्हें अपने गंतव्य स्थानों तक भेजने की व्यवस्था की जा सकें। श्रमिक अपन जानकारी कन्ट्रोल रूम के दूरभाष 07362-292100, 07362-292101 पर दे सकते है। जिला प्रशासन की श्रमिकों की सूची एवं मोबाईल नम्बर उपलब्ध कराने की अपील है।