हाटपूरा क्षेत्र में 445 घरो के 1965 सदस्यों का बुखार, सर्दी, खाँसी का सर्वे
आगर-मालवा- हाटपुरा क्षेत्र में दो कोरोना पॉजिटिव मिलने एवं कन्टेनमेन्ट एरिया घोषित होने पर शनिवार को सर्विलेंस टीम द्वारा सर्वेक्षण किया गया। टीम द्वारा 445 घरो के 1965 सदस्यों का बुखार, सर्दी, खाँसी का सर्वे किया । साथ ही 13 अप्रैल को सर्वे में सर्दी, खाँसी एवं बुखार के 18 मरीजों को फॉलोअप किया गया है। जिनमे से 2 मरीज सर्दी खाँसी के लक्षण पाए गए, बाकि सभी स्वस्थ्य है। सर्वे टीम में एएनएम नीता रंजन, ज्योति रावल, नीलम आशा ज्योति सोनी आदि शामिल है।