हाॅटपुरा क्षैत्र कंटेनमेंट झोन घोषित:चिन्हित दुकानों के मोबाईल नम्बर पर नोट करवा सकते है अपना आर्डर 

आगर-मालवा-जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 पर नियंत्रण हेतु आगर नगर के हॉटपुरा क्षैत्र को कंटेनमेंट झोन घोषित किया गया है। जिसमें स्थित मकानों को सरल क्रमांक 1 से 96 तक चिन्हित किया गया है। कंटेनमेंट झोन में निवासरत नागरिकों को जिला प्रशासन द्वारा राशन, दूध, दवाइयां सब्जी उनके डोर स्टेप (घर) पर उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था की गई है। इस हेतु जिला प्रशासन द्वारा निम्नलिखित दुकानों को चिन्हित किया गया है। जिनके माध्यम से सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। 
जारी आदेशानुसर किराना सामग्री हेतु विद्यार्थी किराना स्टोर 9407176870, पूर्व सैनिक कल्याण कैंटीन मोबा 8107814309, अभिनंदन किराना मोबा. 9425960250, मणिभद्र मेडिकल स्टोर मोबा. 95254 28872, श्रीजी मेडिकल मोबा. 9425941017 तथा विनित मेडिकल 9425034061 के द्वारा सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। 
कलेक्टर  संजय कुमार ने बताया कि संबंधित परिवार जिन्हें सामग्री की आवश्यकता है, वे उक्त दुकानों के मोबाईल नम्बर पर आवश्यकता अनुसार प्रातः 7 बजे से 10 बजे तक मोबाइल के एसएमएस अथवा व्हाट्सएप के माध्यम से अपना आर्डर नोट करवा सकते हैं। उनके द्वारा नोट कराई गई सामग्री उसी दिन सायं 5 से 8 बजे के मध्य घर-घर उपलब्ध कराई जा सकेगी। सामग्री प्राप्त करते समय राशि का भुगतान हर हाल में संबंधित को करना होगा। सामग्री उधारी पर प्रदान नहीं की जा सकेगी। प्रशासन द्वारा सुबह दूध एवं सब्जी का वितरण 7 से 9 बजे तक किया जाएगा।  जिसका भुगतान भी तत्काल संबंधित को किया जाना अनिवार्य होगा। सब्जी प्राप्त किए जाने हेतु 99937 98667 पर फोन लगाकर सब्जी का आर्डर दिया जा सकता है। जिसे नियत समय में आपके घर पर उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। प्रत्येक मकान में मात्र एक ही व्यक्ति सामग्री अथवा पैसे का लेन-देन अपने घर के दरवाजे पर खड़े रहकर ही करेगा। कोई व्यक्ति सड़क पर खड़े रहकर व्यवहार ना करें। सामग्री प्राप्त करते समय 1 मीटर की दूरी रखकर चेहरे पर मास्क लगाकर ही या कार्य करे।  आर्डर नोट कराते समय अपने घर पर नगर पालिका द्वारा अंकित किए गए मकान नंबर का उल्लेख किया जाए। साथ ही मकान के मुखिया का नाम, मोबाइल नंबर अनिवार्यता लिखा जाए, जिससे सामग्री देने में सुविधा हो। किसी द्वारा अनावश्यक रूप से नियत किए गए नियमों का उल्लंघन किया जाता है उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।


Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

त्रेतायुग के राम-रावण युद्ध का स्मरण कराएगा कालवा बालाजी  मंदिर

सिद्धार्थ कॉन्वेंट हाई स्कूल में मकर सक्रांति पर्व मनाया