ग्राम निपानिया बैजनाथ के अध्यक्ष, सचिव द्वारा 11111 रुपए की राशि जिला स्तरीय राहत कोष में दी
आगर मालवा-निपानिया बैजनाथ अध्यक्ष रोडसिंह एवं सचिव बद्रीलाल द्वारा कोरोना वायरस में जरूरतमंदों की मदद के लिए खोले गए राहत कोष में 11111 रुपए की राशि का अंशदान दिया गया है। अध्यक्ष एवं सचिव के द्वारा उक्त राशि का चेक शुक्रवार को कलेक्टर संजय कुमार को सौंपा गया है। कलेक्टर संजय कुमार द्वारा इनके इस सराहनीय कार्य के लिए प्रशंसा की गई।