ग्राम झलारा व कालबेलिया डेरा में जरूरत मंदो को बाटी आवश्यक सामग्री
आगर मालवा-लॉक डाउन के चलते मजदूर वर्ग परेशान है,खासकर ग्रामीण क्षेत्र में।समजसेवी सुरेश बैरागी ने आज भी अपनी टीम के साथ कालबेलिया डेरा व झलारा जाकर जरूरतमंद 31 परिवारों को आवश्यक सामग्री बांटी।
लॉक डाउन के कारण कई ग्रामीणों को मजदूरी नही मिल पा रही है।समजसेवी सुरेश बैरागी भाजयुमो जिलाध्यक्ष मयंक राजपूत,भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष प्रेम यादव,बंटी ऊँटवाल, ग्राम सरपंच ईश्वर सिंह तंवर,मनोज परमार,उमंग अग्रवाल, व अन्य के साथ मंलवार को ग्राम पहुचे ओर आवश्यक सामग्री 31 परिवारों को वितरित की।श्री बैरागी द्वारा वितरित किये गए राहत पैकेट में 2 किलो शकर,1 किलों तुवर दाल,200 ग्राम चाय,250 मिर्ची,200 ग्राम हल्दी,100 ग्राम जीरा,डेढ़ किलो खाद्य तेल,1 किलो सर्फ, कपड़े धोने का साबुन 1,खोपरे का तेल 1 नग व 5 किलो आटे का पैकेट शामिल है।श्री बैरागी ने बताया की झलारा में 6 परिवारों को ग्राम पंचायत सचिव शेलेन्द्र तिवारी की मौजूदगी में सामग्री दी गई।जबकि कालबेलिया डेरा में 25 परिवारों को सामग्री वितरित की गई।जरूरतमंद लोगों की निःस्वार्थ भाव से की जा रही सेवा की आमजन द्वारा प्रशंसा की जा रही है। सनद रहे कि श्री बैरागी लॉक डाउन के पहले ही दिन से समाजसेवा में लगे हुवे है।