घर- घर बाबा साहेब की जयंती मनाई
आगर मालवा-भारतीय जनता पार्टी ज कार्यकर्ताओं ने घर- घर बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई। जिला जिलाध्यक्ष दिलीप सकलेचा ने बताया कि लॉकडाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जिले के 1217 बूथों के कार्यकर्ताओं ने अपने अपने घरों में श्रद्धेय डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के चित्रों पर माल्यार्पण किया। साथ ही जिले के 9 मण्डलों की गरीब बस्तियों में भोजन एवं राशन वितरित किया गया। साथ ही सेकड़ो की संख्या में घर -घर मास्क वितरित किए गए। श्री सकलेचा ने कार्यकर्ताओं एवं आमजन से अपील की है, कि लॉकडाउन में अपने अपने घर मे ही रहे, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए गरीब, मजदूर प्रभावितों की मदद करें।