गरीब एवं निराश्रितों को किया राशन सामग्री का वितरण

आगर मालवा-जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस का संक्रमण को रोकने हेतु जिले को लॉक डाउन किया गया है। इस दौरान जिले में अत्यंत गरीब परिवार, विक्षिप्त मजदूर, बुजुर्ग, बेसहारा लोगों,को खाद्य सामग्री एवं भोजन को लेकर परेशानी न झेलना पड़े। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा जिले में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है जिसमें की गरीब एवं निराश्रित बेसहारा लोग हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर भोजन राशन सामग्री एवं अन्य सहायता हेतु संपर्क कर सके। कंट्रोल रूम पर फोन करने पर इन लोगों को भोजन ,राशन उन्हें सुविधा मुहैया कराई जा रही है गुरुवार को  कंट्रोल रूम पर किए गए जरूरतमंदों के कॉल अनुसार प्रशासनिक अमलों द्वारा आगर मालवा में जरूरतमंद गरीब एवं निराश्रित बेसहारा लोगों को आटा दाल चावल सहित राशन सामग्री वितरित की गई । साथ ही उन्हें घर से बाहर नही निकलने की हिदायत भी दी गई।


Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

त्रेतायुग के राम-रावण युद्ध का स्मरण कराएगा कालवा बालाजी  मंदिर

सिद्धार्थ कॉन्वेंट हाई स्कूल में मकर सक्रांति पर्व मनाया