गाय को चारा खिलाकर मनाई भगवान परशुराम जयंती:ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारियों को गमछा भेंट किया                 

तनोडिया।स्थानीय सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा शनिवार को भगवान परशुराम जयंती सोशल डिस्टेंस  का ध्यान रखकर अपने -अपने घरों में विधी-विधान पूर्वक पूजन अर्चन के साथ महाआरती कर मनाई गई।


इस अवसर पर गो - माता को चारा खिलाकर एवं सातमोरी पुलिस कानवाई,पुलिस चौकी,छात्रावास, स्वास्थ्य केद्र. ग्राम पंचायत कार्यालय,आयुर्वेदिक अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात पुलिस व कर्मचारियों के प्रति आभार प्रकट कर गमछा देकर सम्मान किया। शाम 7 बजे अपने-अपने घर के बहार पांच दीपक जलाकर भगवान परशुरामजी को याद किया।कोराना वायरस संक्रमण के चलते प्रतिवर्ष समाज की ओर से आयोजित होने आयोजन इस बार नही हो सके। इस अवसर पर सत्यनारायण शर्मा,सतीश शर्मा, धर्मेंद्र पालीवाल,जगदीशचंद्र दुबे,दिनेश पालीवाल,विनोद शर्मा, महेश शर्मा,नवीन पालीवाल,मुकेश शर्मा,रवि शर्मा, तरुण शर्मा,अरुण शर्मा,विशाल शर्मा आदि मौजूद थे।


Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

त्रेतायुग के राम-रावण युद्ध का स्मरण कराएगा कालवा बालाजी  मंदिर

सिद्धार्थ कॉन्वेंट हाई स्कूल में मकर सक्रांति पर्व मनाया