दैवेभो कर्मचारी अरविंद छाबड़ा ने 5100 रुपए राहतकोष में जमा किए

आगर-मालवा- जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु खोले गए जिला स्तरीय राहत कोष में बुधवार को दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी अरविंद छाबड़ा पिता चंद्रभानु छाबड़ा द्वारा 5 हजार 100 रुपए की राशि अंशदान स्वरूप राहतकोष में जमा की गई है। कलेक्टर संजय कुमार ने उन्हें प्रमाण पत्र देकर उज्जवल भविष्य की कामना की । 


Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

त्रेतायुग के राम-रावण युद्ध का स्मरण कराएगा कालवा बालाजी  मंदिर

सिद्धार्थ कॉन्वेंट हाई स्कूल में मकर सक्रांति पर्व मनाया