दाबड़िया एवं नरवल पंचायत के 35 किसानों से 900 क्विंटल गेहूं  खरीदा 

आगर-मालवा- कलेक्टर  संजय कुमार के निर्देशानुसार सोमवार को कृृषि उपज मंडी आगर में किसानों से गेहूं उपज की नीलामी प्रारंभ हुई। कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के दृृष्टिगत ग्राम पंचायतवार निर्धारित कार्यक्रम अनुसार नरवल एवं दाबड़िया पंचायत के कृृषकों से गेहूं उपज की खरीदी की गई। प्रथम दिन इन दोनों पंचायतों के 35 कृृषक अपनी उपज मंडी में विक्रय हेतु लाएं। जिनसे लगभग 900 क्विंटल गेहूं मंडी व्यापारियों द्वारा क्रय किया गया है। क्वालिटी अनुसार गेहूं का विक्रय भाव 1651 से 1880 तक रहा है। 
पंचायतवार निर्धारित कार्यक्रम अनुसार 21 अप्रैल, मंगलवार को ग्राम पंचायत आवर, मालीखेड़ी व ढ़ोटी के कृृषक अपनी गेहूं उपज मंडी में बेचने ला सकेंगे।


Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

त्रेतायुग के राम-रावण युद्ध का स्मरण कराएगा कालवा बालाजी  मंदिर

सिद्धार्थ कॉन्वेंट हाई स्कूल में मकर सक्रांति पर्व मनाया