बोहरा समाज का पवित्र रमजान माह शुरू
आगर मालवा- इस्लामी कैलेंडर के 12 महीनों में से सबसे पवित्र माह रमजान जो कि इबादत का महीना है गुरुवार से पहले रोजे के साथ प्रारम्भ हो चुका है। इस वर्ष कोरोना को देखते हुए बोहरा समाज सरकारी लॉकडाउन का पूरी तरह पालन कर रहा है।
समाज के धर्मगुरु सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब के आदेश का पालन करते हुए समाजजनों ने अपने अपने घरों में ही इबादत कर रहे है।रोजा इफ्तार में समाजजनों के लिए होने वाले 30 दिनों के सामूहिक भोज को टालकर समाज द्वारा सैयदना साहब के आदेश को मानकर सभी समाजजनों के घर मे रोजे की सिहोरी व इफ्तार में उपयोग होने वाला राशन घर-घर पहुचाया गया है।इस कठिन समय मे सभी समाजजन अमन चैन व इस बीमारी से जल्दी पूरे विश्व को छुटकारा मिले ऐसी कामनाये कर रहे है।यह जानकारी बोहरा समाज आगर के सचिव हुसैन सैफ़ी ने दी।