भाजपा ग्रामीण मंडल ने पुलिस को सौपा धन्यवाद पत्र
आगर मालवा- कोरोना की इस महामारी में अपने घर परिवार को छोड़कर देश की सेवा में लगे जाबांज पुलिसकर्मियों को आज पिपलोन चौकी पहुँच कर भाजपा ग्रामीण मंडल ने धन्यवाद पत्र सौंपा। इस दौरान मंडल अध्यक्ष प्रेम यादव,पूर्व विधायक लालजी राम मालवीय,मीडिया प्रभारी महेश शर्मासंजय फुलेरा,एलकारसिंह सौंलकी,डां. मोहनलाल मकवाना, लेखराज फुलेरा,कालुसिंह यादव, पप्पू प्रजापत,संजय यादव, विक्रम वर्मा,हरिनारायण यादव उपस्थित थे।