बंदियों की जेल पर होने वाली व्यक्तिगत मुलाकात सुविधा लाॅकडाउन जारी रहने तक प्रतिबंधित
आगर-मालवा- उप जेल अधीक्षक जिला जेल आगर द्वारा भारत सरकार द्वारा वर्तमान में कोरोना वायरस से संक्रमण को देखते हुए लाॅकडाउन की अवधि को 03 मई तक लिए बढ़ाने से जेल मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार जिला जेल आगर में परिरूद्ध समस्त बंदियों की जेल पर होने वाली व्यक्तिगत मुलाकात सुविधा लाॅकडाउन जारी रहने अथवा आगामी आदेश तक प्रतिबंधित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में बंदियों एवं उनके परिजनों, निकट संबंधियों एवं मित्रों की दी जाने वाली मुलाकात की सुविधा 25 अप्रैल तक प्रतिबंधित की गई थी। जिसे बढ़ाकर अब सम्पूर्ण लाॅकडाउन अवधि तक किया गया है।