अग्रवाल मेडिकल स्टोर्स द्वारा 55 हजार मुख्यमंत्री एव 11 हजार रुपए जिला स्तरीय राहत कोष में दिए
आगर-मालवा- कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिए जिले के अग्रवाल मेडिकल स्टोर्स आगर द्वारा 55000 हजार रुपए की राशि मुख्यमंत्री राहत कोष एवं 11 हजार रुपए की राषि जिला स्तरीय राहत कोष में जमा की गई है। मेडिकल संचालकों द्वारा गुरूवार को कलेक्टर संजय कुमार को कलेक्टर भवन में उपस्थित होकर राहत राशि का चैक प्रदान किया गया। कलेक्टर मेडिकल संचालकों की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भवष्यि की कामना की गई।