अब बड़ौद में महिला कोरोना पाॅजिटिव, जिले में कुल 12 व्यक्ति संक्रमित 

आगर-मालवा- बुधवार को जिले के आलोट रोड़ बड़ौद की रहने वाली 30 वर्षीय एक महिला की कोरोना रिपोर्ट पाॅजीटिव आई है। अब इसके साथ जिले में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की कुल संख्या 12 है। जिनमें से एक की मृृत्यु हो चुकी है। आज 24 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव भी प्राप्त हुई है।


स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन अनुसार 29 मई का जिले से 17 सैम्पल जांच हेतु भेजे गए हेै, अब तक कुल 486 सैम्पल भेजे जा चुके है। इनमें से 12 पाॅजीटिव, 352 निगेटिव, 61 सैम्प अमान्य हुए है तथा 61 सैम्पल की जांच आना शेष है। जिले में कुल 4 कंटेनमेंट सर्वे एरिया घोषित है। 2676 व्यक्तियों को होम कोरेन्टाईन किया गया है। 2372 व्यक्ति होम कोरेन्टाईन पूर्ण कर चुके है। 


Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

त्रेतायुग के राम-रावण युद्ध का स्मरण कराएगा कालवा बालाजी  मंदिर

सिद्धार्थ कॉन्वेंट हाई स्कूल में मकर सक्रांति पर्व मनाया