99 कृृषको से 24 सौ क्विंटल से अधिक गेहूं की खरीदी
आगर-मालवा- कृृषि उपज मंडी आगर में बुधवार को ग्राम पंचायत गाता, झालारा एवं पालखेड़ी के कृृषकों की उपज की नीलामी की गई है। इन तीनों ग्राम पंचायतों से अपनी गेहूं उपज मंडी में नीलामी के लिए लाए 99 कृृषकों से 2420 क्विंटल गेहूं की खरीदी मंडी व्यापारियों द्वारा की गई। गेहूं की गुणवत्तानुसार खरीदी भाव 1653 से 1848 रुपए रहा है।