60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगो को कटाई पर ना रखें:कर्षि विज्ञान केंद्र

आगर-मालवा-कृषि विज्ञान केन्द्र आगर द्वारा किसानों एवं फसल कटाई कार्य करने वाले मजदूरों को रबी फसल कटाई के दौरान आवश्यक सतर्कता एवं सावधानी बरतने की सलाह जारी की गई है। किसान रबी की फसल कटाई करते समय मुह व नाक को मास्क या कपडे से ढंक कर रखे,  साथ ही 1 से 2 मीटर का अंतर रखे। नाक व आंख को बार बार ना छुए। कटाई के समय धुम्रपान ना करें। साथ ही हाथो को 20 सेकण्ड तक साबुन से धोए। 60 वर्ष से अधिक लोगो को कटाई पर ना रखें।  नियमित पानी पिए।  कृषि यन्त्रो को उपयोग करने के पहले गर्म पानी से धोए। 


Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

त्रेतायुग के राम-रावण युद्ध का स्मरण कराएगा कालवा बालाजी  मंदिर

सिद्धार्थ कॉन्वेंट हाई स्कूल में मकर सक्रांति पर्व मनाया