181 पर दी गयी सूचना के आधार पर टीम ने पीपलोंन पहूंचकर किया स्वास्थ्य परीक्षण
आगर-मालवा-ग्राम पिपलोन कला के जितेंद्र चौहान के द्वारा 181 पर दर्ज कराई गई शिकायत में डॉ. राजीव बरसेना द्वारा आज दस अप्रैल को आयुष विभाग के आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. कुलदीप सिंह कटारे जो कि रैपिड एक्शन टीम के प्रभारी है और तनोडिया व पिपलोन सेक्टर के लिए टीम प्रभारी है को सूचना दी गई कि दिलीप पिता भागीरथ प्रजापति उम्र 30 वर्ष निवासी पिपलोन कला को विगत 10 दिनों से सांस लेने में तकलीफ व सर्दी खांसी है । इस पर टीम द्वारा तत्काल जिला चिकित्सालय में डॉ शशांक सक्सेना से संपर्क कर एंबुलेंस, पीपीई किट एवं अन्य जरूरी सामग्री के साथ उक्त व्यक्ति को आइसोलेट वार्ड में भर्ती करवाने हेतु टीम लेने पहुंची। मौके पर टीम द्वारा उक्त व्यक्ति से पूछताछ की जिसमे पाया कि सामान्य पूछताछ पर पाया कि वह 27 मार्च 2020 को उज्जैन से पिपलोन कला दूध वाहन से आया है और उसे किसी प्रकार की कोई तकलीफ नहीं है। टीम द्वारा जांच करने पर पाया गया कि व्यक्ति का तापमान सामान्य है और उसे सांस लेने में तकलीफ, सर्दी, खांसी जैसी कोई परेशानी नहीं है। शिकायतकर्ता जितेंद्र चौहान के द्वारा की गई जानकरी झूठी पाई गई और बेवजह से टीम को परेशान किया गया। झूठी जानकरी देने पर उक्त शिकायतकर्ता पर कार्रवाई की जाएगी। ताकि इस तरह की झूठी शिकायत किसी व्यक्ति द्वारा ना की जाये।