तेज आंधी हवा के साथ बेमौसम बरसात,ओले भी गिरे
आगर मालवा-शाम साठे छः बजे के लगभग मौसम का मिजाज अचानक बदल गया।आसमान में काले घने बादल घिर आये और अचानक से अंधेरा छा गया।बिजलिया चमकने लगी ओर बदलो ने गर्जना शुरू कर दिया करीब 15 मिनिट तक तेज हवा के साथ जोरदार बारिश हुई।बेमौसम बरसात के दौरान बिजली भी गुल हो गई।इस दौरान बड़े-बड़े ओले भी गिरे।पिपलोन व तनोडिया में तेज हवा के साथ बारिश हुई।