सीएम को काले झंडे दिखाने पर सांसद गिरफ्तार
आगर मालवा- क्षेत्रीय सांसद महेंद्र सोलंकी को गिरफ्तार किया गया है। उन पर आरोप है कि मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाये।
जिस वक्त यह घटनाक्रम घटा कलेटर कार्यालय का लोकार्पण हो रहा था। सांसद ने जमानत ना लेते हुए जेल जाने की बात कहते हुवे वे अपने समर्थकों के साथ पुलिस वाहन में सवार हो गए। इस वाहन को एसपी ऑफिस ले जाया गया था।सांसद ने मुख्यमंत्री पर आगर उपचुनाव के मद्देनजर जनता से झूठे वादे करने और जनता को दिग्भर्मित करने का आरोप भी लगाया। समाचार लिखे जाने तक सांसद व उनके समर्थकों को पुलिस लाईन में रखा गया है।