संतरा परिवहन व हार्वेस्टर मशीनों को SDM देंगे परिवहन प्रमाण पत्र
आगर-मालवा-कलेक्टर संजय कुमार ने संतरा व्यापारियों को अति आवश्यक सामग्री संतरा का परिवहन करने हेतु उनके बताए अनुसार रूट का प्रमाण पत्र तथा गेहूं फसल काटने हेतु हार्वेस्टर व्यापारी को प्रामण जारी करने हेतु एसडीएम द्वय को पत्र जारी किया गया है।
जारी पत्र में कहा गया कि आगर-मालवा जिले में संतरा फसल का व्यापक स्तर पर उत्पादन होता है, जिसे पास के राज्यों के व्यापारियों द्वारा परिवहन किया जाता है। संतरा शीघ्र नष्ट होने वाला फल है, जिसको गंतव्य तक पहुंचाना आवश्यक है। इसे दृष्टिगत रखते हुए संतरा व्यापारी द्वारा सम्पर्क करने पर उन्हें परिवहन के लिए प्रमाण पत्र जारी किया जाए। कलेक्टर ने निर्देश दिए है कि परिवहन करने वाले ट्रक पर सामने की तरह स्पष्ट बैनर/पोस्टर लगा हो जिस पर अति-आवश्यक वस्तु परिवहन संतरा स्पष्ट रूप से अंकित हो। इसी प्रकार हार्वेस्टर व्यापारियों को भी प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश जारी किए गए है।